Indian Currency Facts: भारतीय करेंसी के पीछे छपी तस्वीरों का क्या है महत्व? Watch Video
Sep 25, 2023, 17:18 PM IST
Indian Currency Facts: रोजाना के लेनदेन में आपके सामने से कई करेंसी नोट गुजरते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी ये नोटिस किया है कि इन नोटों के ऊपर आख़िर किसकी और कहां की तस्वीर छपी होती है. भारतीय करेंसी की बात करें तो इसमें 1 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक के सभी छोटे-बड़े नोट हैं. इन नोटों के ऊपर तस्वीरें छपी हुई है, जो कि बेहद ही खास हैं. आइए आज हम आपको बताते है कि आखिर भारतीय नोटों के पीछे छपी इन तस्वीरों का महत्व क्या है? Watch Video