Interesting Facts: क्या आपने कभी सब्जी मंडी के बीचोंबीच ट्रेन निकलती देखी है ?
Mar 31, 2024, 19:35 PM IST
Umbrella Market: दुनिया में कई रेल रूट हैं जो काफी फेमस हैं. कुछ खूबसूरत तो कुछ अजीबोगरीब रास्तों (के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही एक ट्रेन रूट काफी फेमस है जो थाइलैंड के बैंगकॉक में मौजूद है. यहां एक रेल मार्ग बीच बाजार से होकर गुजरता है. ये इतना फेमस है कि दुनिया से लोग इसे देखने आते हैं और इसका अनुभव लेना चाहते हैं.आप भी देखिए ये नजारा