Geeta mahotsav 2023: बिन बाजा के साथ ब्रह्मसरोवर तट पर कलाकार बेखेर रहे रंग.भोले नाथ के भजन ने जीता पब्लिक का दिल
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में कलाकार बेखेर रहे रंग. पारंपरिक वाद यंत्रो की धुन सुनाई दे रही है .दूर-दूर से लोग कलाकारों को देखने आ रहे हैं और ब्रह्म सरोवर के तट पर एक अलग ही हरियाणा की संस्कृति देख रही है वहीं zee media ने जंगम जोगी कलाकार से बात की. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या कहना है कलाकारों का...