International Yoga Day 2023: पूरी दुनिया मनाएगी योग फोर वसुधैव कुटुम्बकम थाम के साथ 9वां योग दिवस
Jun 21, 2023, 00:45 AM IST
योग दिवस को लेकर देश में तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं इस बार का योग दिवस भारत के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि इस बार भारत G-20 समिट की अध्यक्षता कर रहा है. वहीं इस बार का थीम योग फोर वसुधैव कुटुम्बकम (Yoga for Vasudhaiva Kutumbakam) है. इस बार 9वां इंटरनेशनल योगा-डे मनाया जाएगा. वहीं दिल्ली में 26 जगहों पर योग दिवस मनाया जाएगा.