Video: आतिशी ने लगाए दिल्ली LG पर आरोप, कहा- गुंडे लेकर आए थे
Jun 08, 2023, 23:18 PM IST
IPU नए कैंपस उद्घाटन को लेकर आतिशी ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल जी अपने साथ गुंडे लेकर आए थे. इसके साथ ही इस मामले में दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने IP university उद्घाटन विवाद के मुद्दे पर आतिशी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वो झूठ बोल रही हैं. हरीश खुराना ने कहा कि 300 करोड़ में AAP ने केवल 41 करोड़ दिए हैं. यह कैंपस मेरे पिताजी और साहिब सिंह के जमाने में बनी थी.