Ira Khan Wedding Video: आमिर खान के दामाद का अतरंगी अवतार का वायरल वीडियो
रेणु Jan 10, 2024, 19:36 PM IST Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: इरा खान की शादी से पहले की रस्मों की कई वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इसमें से एक यह भी वीडियो है, जिसमें आमिर खान के दामाद नूपुर सिर पर अपने गुब्बारों से बना अजीब का ताज पहने डांस कर रहे हैं. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. जो कि तेजी से वायर हो रही है,