Ira-Nupur Wedding: उदयपुर में इरा खान और नूपुर शिकरे की व्हाइट वेडिंग, बोला I DO..
Ira Khan-Nupur Wedding Video: आमिर खान की बेटी इरा खान और नूपुर शिकरे ने उदयपुर में व्हाइट वेडिंग की. जिसमें साथ में दोनों बहुत ही प्यारे दिख रहे थे. शादी की रस्म पूरी होने पर दोनों ने 'आई डू' बोलकर पति-पत्नी के तौर पर किया पहला किस. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड सोसायटी ने शेयर किया है. देखें वीडियो