Ira Khan Wedding Video: झीलों के शहर में ब्राइडल गाउन में इरा लग रही बेहद सुंदर, सामने आई शादी की वीडियो
रेणु Jan 10, 2024, 22:57 PM IST Ira Khan-Nupur Wedding Video: आमिर खान की बेटी इरा खान और नूपुर शिकरे की पूरे रस्मों रिवाज के साथ आज शादी संपन्न हो गई है. दोनों की शादी उदयपुर यानी कि झीलों के शहर में हुई. ब्राइडल गाउन में इरा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं