Iskcon Temple krishna Janm Live Video: कृष्ण जन्म होते ही आनंद से सराबोर हो गया नोएडा का इस्कॉन मंदिर, वीडियो से करें दिव्य दर्शन
Krishna Janm Live Darshan: भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर दुल्हन की तरह सजे नोएडा के सेक्टर 33 स्थित इस्कॉन मंदिर का कोना-कोना हरे रामा हरे कृष्णा से गूंज रहा है. इस बीच जैसे ही मध्यरात्रि 12 बजे कान्हा का जन्म हुआ, पूरा मंदिर परिसर घंटियों की आवाज से भर उठा. इस दौरान मंदिर पहुंचे हजारों लोग इस भव्य पल के साक्षी बने.