Israel-Hamas War: नोबल पुरस्कार विजेता बोले-पीड़ा की नहीं होती कोई सीमा, बच्चों की सुरक्षा की जाए
Oct 21, 2023, 20:23 PM IST
Israel-Hamas War: कैलाश सत्यार्थी की पहल पर 29 नोबेल विजेताओं ने अपने बयान में दुनिया को याद दिलाया कि इजराइल और गाजा के बच्चे भी "हमारे बच्चे" हैं तथा उन्हें तत्काल सुरक्षा एवं मानवीय सहायता की आवश्यकता है. आने वाले हफ्तों में जान माल के और भी गंभीर नुकसान देखने को मिल सकते हैं