Israel Hamas War Story: लिविंग रूम में बैठकर 85 साल के रॉन ने किया अपनी मौत का इंतजार और जान देकर फैमिली को दे गए जिंदगी
Oct 22, 2023, 21:35 PM IST
Israel-Hamas War: गाजा की सीमा से सटे इजरायल के शहर किबुत्ज़ नाहल ओज करीब-करीब तबाह हो गया है. 6 -7 अक्टूबर की रात को हमास ने यहां हमला किया था. पूरे शहर में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दे रही थी. गलियों में फायरिंग के साथ ही अरबी में लोगों की आवाजें सुनाई दे रही थीं. हमास के लड़ाके लोगों को खोज-खोजकर मार रहे थे. ऐसे में कैसे एक 85 वर्षीय बुजुर्ग ने मौत का डटकर सामना किया और कैसे अपने परिवार की जान बचाई। आइए देखें वीडियो