ISRO ने फिर से रच दिया इतिहास,एक साथ लॉन्च कर दिया सिंगापुर का 7 सैटेलाइट्स
Jul 30, 2023, 10:36 AM IST
इसरो ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. आज सिंगापुर के डीएस-सार उपग्रह के साथ ही सात उपग्रहों को ISRO ने लॉन्च किया. एक साथ 7 सैटेलाइट को लॉन्च कर ISRO ने इतिहास रच दिया. इन सैटेलाइट का प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया गया. सुबह 6.30 बजे इनको लॉच किया गया. सभी 7 उपग्रह रॉकेट पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-पीएसएलवी सी56 से लॉन्च किए गए.