INSAT-3DS: प्राकृतिक आपदा आने से पहले ही ISRO का नॉटी बॉय आपको दे देगा सूचना, देखें वीडियो
Feb 17, 2024, 14:28 PM IST
ISRO: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज यानी 17 फरवरी 2024 को INSAT-3DS सैटेलाइट लॉन्च करेगा. इसका उपनाम ‘नॉटी बॉय’ रखा गया है. तो चलिए जानते हैं क्यों इस सैटेलाइट का उपनाम ‘नॉटी बॉय’ रखा गया? क्या हैं ये मिशन और कैसे ये सैटेलाइट करेगा काम