इटली के इस शहर की सुंदरता खतरे में, यहां की झीलें अब बन गई नाला, देखें वीडियो
Mar 02, 2023, 15:09 PM IST
इटली का वेनिस शहर झीलों के शहर के नाम से मशहूर है. दुनिया में सबसे खूबसूरत शहरों में से एक वेनिस शहर की गलियों में साइकिल, कार, रिक्शा या बाइक नहीं बल्कि नाव चलती हैं. इस खूबसूरत शहर वेनिस में क्लाइमेट चेंज देखने को मिल रहा है. वेनिस की नहरों में कीचड़ जमना शुरू हो गया है. नहरें अब नाले में तब्दील होती जा रही हैं. ग्लोबल वार्मिंग का ताज़ा उद्धारण वेनिस में देखने को मिल रहा है.देखें वीडियो.