Viral Video: बिन ड्राइवर 100 की रफ्तार में भागी मालगाड़ी, रेल कर्मचारियों के छूटे पसीने
निकिता चौहान Sun, 25 Feb 2024-2:09 pm,
Viral Video: जम्मू से एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर और गार्ड के पंजाब की तरफ दौड़ने की खबर आई थी. यह मालगाड़ी 70-80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी, जिसे पंजाब के उचा बस्सी में रोक लिया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया. जानकारी के मुताबिक, रेल कर्मचारियों ने लाइट कनेक्शन कट करके मालगाड़ी को रोका. बता दें कि पठानकोट के पास डमटाल से चली मालगाड़ी 100 की स्पीड से बिना ड्राइवर के पटरी पर दौड़ने लगी, जिसको रोकने के लिए स्टेशनों पर लगातार अनाउंसमेंट की जाने लगी. साथ ही सभी पटरी को खाली करवा दिया गया. फिलहाल, अलावलपुर में ट्रेन को रोक लिया गया है, जिससे बड़ा हादसे होने से टल गया है और रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली है.