Janmashtami 2023: नहीं देखें होंगे आपने ‘बाल गोपाल’ के ये जुड़वा अवतार, वीडियो देख आपको भी हो जाएगा प्यार
Janmashtami 2023: जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. कृष्ण मंदिरों पर भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. हर कोई कान्हा की भक्ति में सराबोर दिख रहा है. इस बीच छोटे बच्चों पर भी जन्माष्टमी का रंग खूब चढ़ा है. वैसे तो आपने बाल गोपाल के कई अवतार देखें होंगे. मगर आपने बाल गोपाल के कभी जुड़वा अवतार देखें हैं. नहीं... तो चलिए आज हम आपको आज नन्हे बाल गोपाल के जुड़वा अवतार दिखाते हैं. जो आपका मनमोह लेंगे और एक बार फिर से आपको कान्हा से प्यार हो जाएगा. देखे पूरा वीडियो...