जन्माष्टमी को लेकर नारायणा हिंगलाज माता मंदिर में तैयारी, झांकी में चंद्रयान-3 को किया शामिल
राजधानी दिल्ली मे जन्माष्टमी के लिऐ मन्दिर सजकर तैयार हो गये है मन्दिर को खूब सुन्दर लाईट से सजाया गया है काफ़ी मन्दिर मे भजन ओर झाकियों को बनाया गया है. दिल्ली कैंट सदर बाजार मे सनातन धर्म मन्दिर की बडी सुन्दर मालाओं से सजावट की गईं है वही दिल्ली कैंट के इलाके नारायणा मे 1000 वर्ष से भी अधिक हिंगलाज माता मन्दिर मे भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी पर सुन्दर झलकियां बनाई गईं है दिल्ली मे पहली बार भगवान श्री कृष्ण के जन्माष्टमी के खास मौके पर झाकियों मे चन्द्रयान.2 चन्द्रयान 3 की कलाकृति को शामिल किया गया चन्द्रयान 3 की झांकी मे खास बडी बात ये है बच्चों के लिए वैज्ञानिक की ड्रेस में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है और अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो..