Jat Reservation: हरियाणा में फिर बन सकते हैं 2016 जैसे हालात!, जाटों ने भरी आरक्षण की हुंकार
Jat Mahasammelan Delhi 2023: 2016 में जाट आरक्षण की आड़ में हरियाणा दंगों भेंट चढ़ गया था, जिसके कारण आज भी अनेकों युवा जेल में बंद है या फिर कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं तो वहीं अब जाट आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने हरियाणा में जाट आरक्षण के लिए हुंकार भरी है. इसके लिए जाट समाज के प्रबुद्ध लोग झज्जर पहुंचे, जहां समाज के लोगों ने सामाजिक कुरीतियां मिटाने के आह्वान किया तो वहीं 20 नवंबर को दिल्ली में होने जाट महासम्मेलन का न्यौता दिया. देखें वीडियो