Jaya Kishori Video: जया किशोरी ने बताया कि ऐसे दोस्त बनाएं, जिनसे मिले ये गुण
Aug 07, 2023, 21:00 PM IST
Jaya Kishori Motivational Quotes: कथावाचिका जया किशोरी की देश के प्रसिद्ध कथावाचिकाओं में से एक है. साथ ही जया किशोरी जानी-मानी मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. आइए हम आपको जया किशोरी की ऐसी वीडियो के बारे में बताते हैं, जिसमें वो बता रही हैं कि आखिर हमारे दोस्त कैसे होने चाहिए, आईए देखते हैं.