Viral Video: लो भाई! रेल की पटरी पर JCB और ट्रेन की रेस
Feb 09, 2024, 15:15 PM IST
JCB Train Race Video: सोशल मीडिया पर आपने ट्रेन से जुड़े कई हैरान कर देने वाले वीडियो देखें होंगे. लेकिन यह वी़डियो उन सबसे अलग है. दरअसल, इंटरनेट पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि रेल की पटरी पर JCB चल रही है. आप भी देखिये ये हैरतंगेज वीडिओ