Delhi Robbery: करवा चौथ के दिन खुलेआम ज्वेलरी शॉप में चोरी, एक लुटेरा अरेस्ट, 2 की तलाश जारी
उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना करावल नगर इलाके पांचाल विहार में ज्वेलरी शॉप में लूटपाट करने आए तीन बदमाशों में से एक बदमाश को ज्वेलरी शॉप के स्टाफ ने हिम्मत दिखाते हुए पकड़ लिया, हालांकि बाकि दोनों बदमाश लाखों की ज्वेलरी लूटकर भागने में कामयाब रहे, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उसके फरार साथियो की तलाश शुरू कर दी है पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है.