Lunar eclipse 2023: चंद्र ग्रहण के चलते झंडेवालान देवी मंदिर के कपाट हुए बंद, जानें कब खुलेंगे द्वार
Jhandewalan Devi temple: आज चंद्र ग्रहण पड़ रहा है जिसको देखते हुए 9 घंटे पहले सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. झंडेवालन देवी मंदिर में भी 9 घंटे पहले सूतक लगने के चलते आज शाम 4 बजकर 5 मिनट पर कपाट बंद कर दिए गए. अब कल प्रात सुबह 6 बजे मंगला आरती के साथ मंदिर के कपाट खुलेंगे.