silence vow: सरस्वती 30 साल बाद भगवान राम के सामने तोड़ने जा रही मौन व्रत, देखें वीडियो
Ayodhya Ram Mandir: भगवान में आस्था हर इंसान को सबसे अलग बनाती है. कुछ लोग भगवान के प्रेम में इस तरह डूबे होते हैं कि उनकों प्रभु के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है. इसी तरह कि महिला है धनबाद निवासी सरस्वती जो पिछले 30 साल से मौन व्रत धारण किए हुए हैं. वह अब 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचकर प्रभु श्रीराम के सामने अपना उपवास तोड़ेंगी.