Video: अरविंद केजरीवाल का आरोप, हरियाणा के युवाओं को मरने के लिए इजरायल भेज रहे CM
Jind AAP Badlav Jansabha Video: आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा हरियाणा के जींद में आयोजित बदलाव जनसभा में अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के CM मनोहर लाल पर जमकर निशाना साधा. इजरायल में युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि CM मनोहर लाल रोजगार के नाम पर युवाओं को मरने भेजने वाले पहले CM हैं. दूसरे देश के लोग अपने आदमियों को इजरायल से बाहर निकाल रहे हैं और वो लोगों को वहां मरने के लिए भेज रहे हैं. अगर CM मनोहर लाल नौकरी नहीं दे सकते तो कुर्सी छोड़ दीजिए, AAP को रोजगार देना आता है. दिल्ली, पंजाब में दिया है, यहां भी देंगे.