Haryana News:`कुदरत` का करिश्मा, CDS में 14 वां रैंक हासिल कर बनी लेफ्टिनेंट
Jind News: हरियाणा के जींद में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला है. दरअसल जींद जिले के गांव अशरफ गढ़ के किसान सरदार निशान सिंह की बेटी कुदरत कौर ने सीडीएस में 14वां रैंक हासिल किया है. कुदरत कौर की CDS में 14 वां रैंक आने पर गांव में खुशी का माहौल है. वहीं ग्रामीणों ने कुदरत कौर का जोरदार स्वागत किया है. साथ ही कुदरत कौर ने दूसरी लड़कियों और माता पिता को संदेश दिया कि महिला को अबला नहीं सबला बनाए, जिससे वह आगे बढ़कर देश का नाम रोशन कर सके. देखें वीडियो