JJP: लोकसभा चुनाव से पहले ताश के पत्तों की तरह बिखर रही जेजेपी, झज्जर जिला अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी
Haryana News: जेजेपी को लोकसभा चुनाव से पहले एक और झटका लगा है, इस बार झज्जर से जेजेपी से जिला अध्यक्ष संजय कबलाना ने पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया है. संजय कबलाना ने कहा कि जेजेपी के हालात सभी के बीच में हैं, मैंने जन नायक जनता पार्टी के साथ ईमानदारी से काम किया है. साथ ही संजय ने कहा कि मेरी पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है. संजय ने इस्तीफा देने को लेकर कहा कि यह मेरे परिवार का फैसला है. देखें वीडियो