Veer Tejaji Maharaj Rajsthan: `वीर तेजाजी महाराज` के नारे से गूंजा जेजेपी की सम्मान दिवस रैली का पंडाल, वीडियो आया सामने
JJP Kisan Samman Diwas Rally Sikar: सीकर में आज जेजेपी पार्टी की चौधरी देवीलाल की जयंती पर किसान सम्मान दिवस के उपलक्ष्य में रैली आयोजित की गई है. इस रैली में मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने वीर तेजाजी महाराज के नारे पर आवाज बुलंद करते हुए रैली में संबोधन दिया. जैसे ही दुष्यंत चौटाला ने वीर तेजाजी महाराज पर दो पंक्तियां कही वैसे ही पूरी जनता ने जोशीले अंदाज में जमकर जयकारा लगाया. देखें वीडियो