Chaudhary Devi Lal birth anniversary: 2024 से पहले जेजेपी की राजस्थान में राजनीतिक हलचल, सीकर में आज `किसान विजय सम्मान दिवस`
JJP Kisan Vijay Samman Diwas: आज हरियाणा और राजस्थान में राजनीतिक चहल पहल बढ़ने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज 25 सितंबर यानी भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती है. जिसके उपल्क्ष में इनेलो हरियाणा के कैथल में और जेजेपी पार्टी राजस्थान के सीकर में समारोह का आयोजन करने जा रही है. जहां पर अजय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला रैली को संबोधित करेंगे.