JJP MLA: थप्पड़ कांड के बाद लिया विधायक ने एक्शन, महिला समेत 50 लोगों पर केस दर्ज
Jul 14, 2023, 19:48 PM IST
JJP MLA Ishwar Singh: कैथल के उपमंडल गुहला में थप्पड़ कांड के बाद जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. विधायक ईश्वर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में समाज के लोग इकट्ठा हुए और मुझसे बात की और उन्होंने कहा कि समाज में बड़ी नाराजगी है आपको FIR करवानी चाहिए, मैंने कहा कि अगर मुझे कार्यवाही करनी होती तो मैं पहले दिन कर देता. इस पल मेरे समाज के लोग जो हजारों की संख्या में थे नाराज होकर खड़े हो गए और वह बोले अगर आप एफ आई आर दर्ज नहीं कराएंगे तो हम कर आएंगे क्योंकि इससे वंचित वर्ग लोग अपमानित हुए है. और इससे वंचित वर्ग के लोगों की सुरक्षा को खतरा भी हुआ है.