JNU Election 2024: चार साल बाद जेएनयू में छात्र संघ चुनाव, ABVP ने घोषित किए अपने उम्मीदवार
आखिरकार देश मे लोकसभा चुनाव के साथ- साथ जेएनयु मे भी चार साल बाद छात्र संघ चुनावों के घोषणा के बाद अलग अलग संगठनों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं . चार साल बाद होने जा रहे हैं चुनाव 22 मार्च को वोटिंग और 24 मार्च को नतीजे आएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं क्या कहना है जेएनयु के छात्रों का..