JP Aggarwal: चांदनी चौक से कांग्रेस का लोकसभा प्रत्याशी 8वीं बार मैदान में, पिता ने भी लड़े हैं 10 चुनाव
Lok Sabha election 2024: दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. बीजेपी की तरफ से प्रवीण खंडेलवाल को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने जेपी अग्रवाल पर विश्वास जताया है. बीजेपी और कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार व्यापारी वर्ग से आते हैं, वहीं चांदनी चौक से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी जेपी अग्रवाल 8वीं बार चुनावी मैदान में हैं. ज़ी मीडिया से बात करते हुए जेपी ने कहा वह चांदनी चौक के सभी लोगों को जानते हैं और उनके पिता भी 10 बार चुनाव लड़े हैं.