बाल भवन में 3 साल की मासूम की बेरहमी से पिटाई, शिकायतकर्ता बोलीं- स्थिति भयानक, वीडियो वायरल
May 06, 2023, 16:48 PM IST
Kaithal Crime News: कैथल बाल भवन में एक टीचर द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि टीचर कविता किस प्रकार छोटे-छोटे बच्चों को बेरहमी से पीट रही है. वीडियो आने के बाद एक बच्चे की मां ने थाना सिविल लाइन में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के अनुसार, उसकी ढाई साल की बच्ची बाल भवन के क्रच में जाती है. वहां नियुक्त कविता नामक टीचर सभी बच्चों के साथ जानवरों जैसा सलूक करती है. यह टीचर बात-बात पर बच्चों को पीटती है, फर्श पर पटक कर मारती है और उनके गाल व कान खींचती है. शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे को बाल भवन में इसलिए डाला था ताकि वह कुछ सीख सके, लेकिन वहां की स्थिति बहुत भयानक है. एक बच्चे की मां ने रोते हुए बताया कि उनकी बच्ची डरी सहमी सी आती है. जब भी वे उसे बाल भवन छोड़ने जाते हैं तो टीचर को देखकर उससे लिपट जाती है और बाल भवन में जाने से मना करती है.