HTET EXAM: मंगलसूत्र-बिंदी लगाकर कल और परसों महिलाएं दें सकेंगी परीक्षा
हरियाणा में कल HTET की परीक्षा होने जा रही हैं, ये परीक्षा कल और परसोे 2 दिनों में होगी. हिसार में भी 22 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पेपर देंगे. हरियाणा में टीचर बनने के लिए ये परीक्षा पास करनी जरूरी होती है. जिला के शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने बताया कि इस बार परीक्षा में महिलाओं को मंगल सूत्र और बिंदी लगाने की छूट रहेगी. इसके साथ ही कई और भी हिदायतें बोर्ड की तरफ से आई हैं . उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकल रहित करवाने के लिए भी खास इंतज़ाम किये गए है.