अंशुल नैन ग्लोरियस ट्रेडिशनल क्वीन मिसेज इंडिया 2023 बनीं, बताया अपनी जीत का राज..
Miss India 2023: कैथल के गांव नैना की बेटी अंशुल नैन ने जयपुर में हुए ग्लोरियस ट्रेडिशनल क्वीन इंडिया 2023 का खिताब जीतकर कैथल का नाम देशभर में रोशन कर दिया है. इस उपलब्धि पर उन्हें लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं व उनके गांव में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. अंसुल नैन के खिताब जितने पर परिजनों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया व बधाई दी.