हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने ढ़का सम्राट मिहिर की प्रतिमा पर लिखा गुर्जर शब्द
Aug 10, 2023, 23:45 PM IST
कैथल में लगे सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर लिखा गुर्जर शब्द को कैथल प्रशासन ने काले रंग की टेप लगाकर ढक दिया है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने गुर्जर शब्द पर काले रंग का टेप लगाकर ढ़क दिया है.