Video: कैथल में लाइनमैन को सस्पेंड करने के विरोध में प्रदर्शन, कर्मचारियों ने की ये बड़ी मांग
Apr 19, 2023, 14:54 PM IST
Kaithal Protest Video: लाइनमैन को सस्पेंड किए जाने के विरोध में कैथल के पिहोवा चौक स्थित विद्युत निगम के कार्यालय का कर्मचारियों ने घेराव किया. कर्मचारियों का कहना है कि लाइनमैन कुलदीप मोर के खिलाफ आज तक कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. केवल एक फाइल वेरिफिकेशन के लिए पैसे मांगने पर बिना इन्क्वायरी केवल एक कंज्यूमर की शिकायत पर लाइनमैन को सस्पेंड कर दिया गया. अगर जांच की जाती तो वो निर्दोष साबित होते.आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन ने कार्रवाई का विरोध करते हुए लाइनमैन की बहाली की मांग की है.