Kaithal में जिला सचिवालय के बाहर बच्चे के संग धरने पर क्यों बैठा पुलिसकर्मी? देखें वीडियो
Apr 01, 2023, 15:24 PM IST
Kaithal Viral Video: कैथल के जिला पुलिस कार्यालय में ओएचसी राजेश जिनका कार्य है पुलिसकर्मियों की ड्यूटीया लगाना आज उन्हीं से प्रताड़ित होकर नरेंद्र नाम का सिपाही दुखी होकर अपने बच्चे को गोद में लेकर जिला सचिवालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठा है. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वह अपील कर रहा है कि उसका घर धरोधी गांव में है. उसके घर की एक दीवार गिर गई है क्योंकि उसका पड़ोसी नया मकान बना रहा है. जिसकी वजह से गली के लावारिस जानवर भी उसके बेडरूम तक आ जाते हैं. उसकी इतनी चाहत है कि अपने घर जाकर दीवार ठीक करवाए और इस पीड़ित सिपाही ने पुलिस अधीक्षक से निवेदन कर छुट्टी भी ले ली थी. कैथल के एसपी द्वारा छुट्टी मंजूर करने के बावजूद भी ओएचसी राजेश ने जानबूझकर परेशान करने के लिए पीड़ित पुलिसकर्मी नरेंद्र की रवानगी नहीं दिखाई. पूरा 1 हफ्ता निकाल दिया. इसी कारण वह अपने घर नहीं जा सका.