Kaithal Weather Update: कैथल में पड़ रही जबरदस्त ठंड, सर्दी के बीच चाय की चुस्की ले रहे लोग
कैथल के लोग सुबह और रात मे अल्लो का सहारा ले रहे है. सफर करने वाले लोग शीत लहर से बचने के लिऐ अपने आपको गर्म कपड़ो से पूरा कवर किये हुऐ रहते है कालोनी मे बच्चे, बुजुर्ग. युवाओं ठंड से बचने के लिऐ अल्लो के आगे बैठे है और सर्दी के बीच चाय की चुस्की के रहे हैं देखिए वीडियो..