Sawan Somvar: कालकाजी मंदिर में रुद्राभिषेक कर भक्तों ने की जनकल्याण की कामना, देखें वीडियो
Sawan Somvar: श्रावण मास के आखिरी सोमवार को दिल्ली के कालकाजी मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने भक्तों के साथ स्वयंभू महाकालेश्वर शिव का वैदिक मंत्रों के साथ रुद्राभिषेक किया. कालिका पीठाधीश्वसर महंत सुरेन्द्रनाथ अवधूत ने कहा कि श्रावण मास में सोमवार के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करने से समस्त मनोकामना पूर्ण होती हैं. शिव ही अकेले ऐसे देवता हैं, जिनके पूरे परिवार की पूजा होती है. शिव परिवार में दिखने वाले विरोधाभासी होने के बाद भी सब मिलजुल कर रहते हैं. गणेश का वाहन मूसक है तो शिव के गले मे भुजंग सुशोभित है. मां दुर्गा का वाहन सिंह है, शिव का वाहन नंदी है तो देवसेनापति कार्तिकेय का वाहन मयूर है. महंत ने कहा कि अगर मानव भी परस्पर विरोध को त्याग दे तो कल्याण ही कल्याण है.