Kanhaiya Kumar Video: `अपनों` का विरोध झेल रहे कन्हैया कुमार ने किया नामांकन, मनोज तिवारी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
North East Delhi Loksabha Seat : उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजीव झा और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय मौजूद रहे. अगर सब कुछ ठीक हुआ तो अपनों का ही विरोध झेल रहे कन्हैया कुमार इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और दो बार सांसद रह चुके मनोज तिवारी से चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करेंगे.