करण देओल की जीवन संगिनी बनीं Drisha Acharya, कुछ ऐसी दिखी जोड़ी
Jun 18, 2023, 16:24 PM IST
karan deol Drisha Acharya marriage video: देओल परिवार के बेटे करण देओल Drisha Acharya के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं. इस मौके पर दोनों बेहद खूबसूरत लुक में मुस्कुराते नजर आए. करण देओल और Drisha Acharya की शादी मुंबई में हो रही है. आपको बता दें कि Drisha Acharya मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर परिवार से ताल्लुक रखती हैं.