पोते करण देओल की संगीत सेरेमनी में धर्मेंद्र ने लगाया डांस का तड़का, वायरल हुआ वीडियो
Jun 17, 2023, 16:38 PM IST
Dharmendra Dance On jatt yamla pagla diwana: सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, इसी जश्न में पूरा परिवार देओल परिवार डूबा हुआ है. इस जश्न के मौके पर जहां एक तरफ सनी देओल ने डांस का तड़का लगाया तो वहीं दूसरी और धर्मेंद्र पाजी भी यमला पगला दीवाना पर थिरकते नजर आए. इंटरनेट की दुनिया में देओल परिवार की इस सादगी और जश्न को खूब पसंद किया जा रहा है.