kargil vijay Diwas: जो 30 साल बाद होना है, उसके लिए मैं आज क्यों गालियां खाऊंगा: नरेंद्र मोदी
Jul 26, 2024, 12:06 PM IST
PM Narendra Modi: कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्निवीर योजना पर भ्रम फैला रहे दलों पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा मुझे उन लोगों की सोच पर शर्म आती है, जो यह कह रहे हैं कि मोदी सरकार पेंशन बचाने के लिए ये योजना लाई है. विपक्ष से उन्होंने पूछ लिया कि जो आज सैनिक भर्ती होंगे, उन्हें पेंशन मिलने की नौबत 30 साल आएगी. उसके लिए मोदी आज क्यों गलियां खाएगा. उन्होंने कहा कि तब तक मैं 105 साल का हो चूका हूंगा.