Karnal News: शादी में नाचने को लेकर व्यक्ति बेरहमी से हत्या, डीजे पर डांस को लेकर हुआ विवाद
Dj Dance Murder: करनाल जिले के गांव अमृतपुर कला में बीती देर रात एक शादी समारोह के दौरान हुई लड़ाई झगडे में 35 वर्षीय व्यक्ति रामपाल की हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार शनिवार रात को गांव में शादी थी, जहां रामपाल अपने घर से कुछ दूर बज रहे डीजे पर नाचने गया था. जहां रात करीब 12 बजे डीजे पर नाचने को लेकर रामपाल और शादी वाले परिवार के लोगों के बीच विवाद हो गया. विवाद के करीब एक घंटे बाद रामपाल का शव समारोह स्थल से कुछ दूर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज की कार्रवाई शुरू कर दी है.