karnal burning paddy: धान की पराली जलाने का किसानों ने लिया फैसला, निसिंग में करनाल BKU नेताओं की हुई बैठक
करनाल भारतीय किसान यूनियन के नेताओं की एक बैठक हुई, जिसमें, किसानों ने धान की पराली को लेकर फैसला किया है. और ऐलान किया कि कल दोपहर 1:00 बजे और 2:00 बजे के बीच को पराली को आग लगाएंगे