Karnal LokSabha Election: करनाल में सीएम नायब सिंह की पत्नी ने पति और मनोहर लाल के लिए वोट मांगे
2024 India Election: करनाल के मंदिर में मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी ने मत्था टेका. उन्होंने मंदिर में भगवान शिव को जल अर्पित करके चुनाव प्रचार शुरू किया. सुमन सैनी ने शहर के अलग-अलग वार्डों के कार्यक्रमों में पहुंचकर लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल और उपचुनाव में पति नायब सिंह सैनी के लिए वोट मांगे. सुमन सैनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है. यह आपके और आपके बच्चों के लिए जरूरी है. यह आपके भविष्य का सवाल है. एक-एक वोट कमल के फूल को जाना चाहिए.