Karnal: बिजली मीटरों की चैकिंग के दौरान विजिलेंस व बिजली विभाग पर हुई पत्थरबाजी
Mar 15, 2023, 16:09 PM IST
Karnal News: करनाल के गांव झींडा और रत्तक में बिजली मीटरों के साथ छेड़छाड़ की सूचना के बाद विजिलेंस व बिजली विभाग की टीम पहुंची. जहां चैकिंग का कार्य शुरू कर दिया गया. इस दौरान बहुत से मीटरों में गबड़बड़ मिली है. बिजली विभाग की अचानक कार्रवाई से गुस्साए झिंडा गांव के ग्रामीणों ने टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीओं विजिलेंस बिजेंदर सांगवान की गाड़ी पर ईंट से वार कर तोड़ दिया. गनीमत रही ईंट एसडीओं को नहीं लगी. वहीं एक पुलिस की गाड़ी का भी सीसा तोड़ दिया. इस दौरान थाना प्रभारी बलजीत सिंह भारी पुलिस बल के साथ मोके पर मौजूद रहे. वहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मार्किट कमेटी सचिव दिनेश श्योकंद मौजूद रहे.