सुहाग के रंग में रंगी महिलाएं, पति के लिए हाथों में लगवा रही हैं मेहंदी, वीडियो जीत लेगा दिल
आज करवाचौथ का त्यौहार है इस खास दिन पर बीती रात महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी रचवाती हुई नजर आई. जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह तस्वीर है राजधानी दिल्ली के किदवईनगर की है जहां महिलाओं में हाथों में मेहंदी रचवाने के लिए होड़ लगी हुई थी. सबसे खास बात ये है कि पत्नी के साथ- साथ पति भी अपनी पत्नियों के लिए हाथों में मेहंदी रचवा रहे हैं,देखिए आप भी दिल जीत लेने वाला वीडियो..