Mehndi Design video: करवा चौथ पर इस मेहंदी डिजाइन से खिल उठेंगे हाथ और पति के चेहरा
Mehndi Design youtube video: कल पूरे देश में पतिव्रता महिलाओं के लिए पावन करवा चौथ का व्रत है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन का उपवास रखती हैं और रात को चांद देखकर पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं. महिलाओं के लिए इस पावन करवा चौथ पर हाथों पर मेहंदी लगाना बहुत शुभ माना जाता है और महिलाएं बहुत ही खुशी-खुशी अपने हाथों पर अनेकों डिजाइन की मेहंदी लगाते हैं. जयपुरी मेहंदी का भी अपना एक अलग ही अंदाज है, आइए देखें वीडियो