kedarnath Dham Yatra 2023: केदारनाथ यात्रा की तैयारियों में मौसम बन रहा बाधक, बार-बार हो रही है बर्फबारी
Mar 10, 2023, 21:54 PM IST
kedarnath Dham Yatra 2023: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होने में कम ही समय बचा हुआ है, केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को आम श्रद्धालुओं के लिये खोले जाने हैं. लेकिन यात्रा तैयारियों को करने में मौसम बाधक बन रहा है. आये दिन दोपहर बाद धाम में बर्फबारी हो रही है. जिस कारण पैदल मार्ग सहित धाम से बर्फ हटाने में लगे मजदूरों को दिक्कतें हो रही हैं. पैदल मार्ग से बर्फ हटाते ही धाम में आवश्यक सामग्री पहुंचाई जानी है, लेकिन फिलहाल मौसम की बेरूखी के चलते यात्रा तैयारियों को करने में दिक्कतें हो रही हैं. केदारनाथ धाम के नीचे पैदल मार्ग पर तीन से चार स्थानों पर दस फीट से अधिक तक के ग्लेशियर बने हैं. इन ग्लेशियरों को काटकर भी पैदल रास्ता तैयार किया जा रहा है. केदारनाथ धाम तक पैदल मार्ग पर आवाजाही शुरू होने के बाद सबसे पहले बद्री-केदार मंदिर समिति की एडवांस टीम केदारनाथ धाम पहुंचेगी और यात्रा सहित अन्य तैयारियों में जुट जायेगी। प्रशासन के साथ ही पुलिस का भी केदारनाथ यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान होता है. केदारनाथ धाम में यात्रियों को दर्शन कराना, यात्रियों को लाइन में लगाना, इसके अलावा पार्किंग और यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस के भरोसे होता है. ऐसे में पुलिस की ओर से भी केदारनाथ यात्रा तैयारियां तेज हो गई हैं.